अवैध हथियारो के विरुद्ध खरगोन पुलिस की बड़ी कार्यवाही

 भीकनगाँव पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण एवं अवैध खरीदी-बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक श्री मनोहरसिंह बारीया के द्वारा जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध फायर आर्म्स पर पैनी निगाह रखने एवं अवैध फायर आर्म्स के नेटवर्क को चिन्हित कर उसे धवस्त कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम मे थाना भीकनगाँव पर पुलिस थाना टीम भीकनगाँव एवं पुलिस थाना टीम बेड़िया ने संयुक्त कार्यवाही कर अवैध हथियारो के खरीद-फरोक्त हेतु ले जाते 01 आरोपी को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की गई है ।

 
घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 10.01.2025 को थाना भीकनगाँव पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, 01 व्यक्ति ग्राम सिगनुर तरफ से अवैध पिस्टल लेकर बेचने हेतु ग्राम शकरखेडी मवास्या रोड पर मोहनदड फाटा तरफ आने वाला है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया गया, जिनके निर्देशन मे थाना प्रभारी भीकनगाँव निरीक्षक श्री गुलाब सिंह रावत एवं थाना प्रभारी बेड़िया उनि श्री धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर एवं मुखबिर की सूचना से टीम को अवगत करवाकर तत्काल मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया । 
 
पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताए अनुसार मोहनदड फाटे के पास झाडियो मे एंबुश लगाया गया एवं मुखबिर के बताए अनुसार व्यक्ति की क्षेत्र मे सर्चिंग की गई । पुलिस टीम को मुखबिर के बताए अनुसार एक व्यक्ति मोहनदड फाटा पर मील के पत्थर के पास बैठा दिखाई दिया, जो पुलिस टीम को आता देख भागने का प्रयास करने लगा जिसे तुरंत पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा ।
 
पकड़े गए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मुकेश छाबडा निवासी ग्राम सिग्नुर थाना गोगांवा का होना बताया । पुलिस टीम ने मुकेश की जामा तलाशी ली जिसमे उसके पास से 05 देशी पिस्टल मिली ।  पुलिस टीम के द्वारा मुकेश छाबडा से पिस्टल रखने के संबंध मे लाइसेंस या दस्तावेज का पूछने पर उन्होंने कोई लाइसेंस या दस्तावेज नहीं होना बताया । पुलिस टीम ने मौके पर मुकेश से पूछताछ की गई जिसने बताया कि उसने और भी देशी पिस्टल एवं कट्टे बैचने के लिये ग्राम शकरखेडी एवं सिगनुर के बीच झाडियो के पास जमीन मे गाडकर रखे है । पुलिस टीम ने मुकेश व्दारा बताये स्थान पर तलाश करते जमीन मे गाडकर छुपा रखी अन्य 10 देशी पिस्टल एवं 06 देशी कट्टे बरामद किये एवं अवैध फायर आर्म्स बनाने के संसाधनो को भी जप्त किया गया है ।
 
पुलिस टीम ने आरोपी मुकेश छाबडा निवासी ग्राम सिग्नुर थाना गोगांवा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे व निशानदेही पर मिली कुल 15 हस्तनिर्मित अवैध देशी पिस्टल व 06 नग देशी कट्टे को नियमअनुसार विधिवत जप्त कर उसके विरुद्ध थाना भीकनगाँव अपराध क्रमांक 23/2025 धारा 25(1) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । 
 
प्राथमिक पूछताछ मे मुकेश ने बताया है कि, वो उक्त पिस्टल व कट्टे बैचने के लिये जा रहा था । आरोपी मुकेश को माननीय न्यायालय पेश कर उसका पुलिस रिमान्ड प्राप्त किया जा रहा है जिसका पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर विस्तृत पूछताछ की जाएगी ।
 
गिरफ्तार आरोपी का नाम
1. मुकेश पिता बीरुसिंह छाबडा जाति सिकलीकर उम्र 40 साल निवासी सिगनुर थाना गोगांवा 
 
गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक रिकार्ड
क्र थाना अपराध क्रमांक धारा
1 भीकनगाँव 616/2023 25 आर्म्स एक्ट
2 गोगावां 279/19 25 आर्म्स एक्ट
 
पुलिस टीम
उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव श्री राकेश आर्य के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भीकनगाँव निरीक्षक श्री गुलाबसिंह रावत एवं थाना प्रभारी बेड़िया उनि श्री धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व मे उनि अमित पंवार, आर.862 राजु कन्नोजे, आर.251 हरिचन्द्र, आर.976 दीपक यादव, म.आर.974 पुष्पा, चालक आर.163 अनिल, आर.643 कैलाश, आर.420 महिपाल, आर.850 राजीव, आर.1050 अखिलेश, आरक्षक 73 शैलेश जमरा, आरक्षक 693 विशाल सोलंकी, आर 905 राहुल पाली, म.आर.901 पूनम पांडे व म.आर.1039 स्वाती बेला, महिला आरक्षक 211राजकुमारी एवं अन्य थाना स्टॉफ का विशेष योगदान रहा ।
 
रिपोर्टर : हरजिंदर सलूजा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.