भीकनगांव के राठौर परिवार की बहू बनी मिसेज एम पी

भीकनगांव_12 जनवरी को इंदौर में मिसेज एमपी 2025 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था,जिसमें एमपी के अलग-अलग शहरों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।राउंड में जजमेंट के बाद 20 प्रतिभाओं को फाइनल में आने का मौका मिला। कुल 3 राउंड जीतकर भीकनगांव के लाल चंद राठौर पद्मा राठौर की बहू और इंदौर के सुनील गुप्ता की बेटी स्वाति गुप्ता ने Mrs MP 2025 का टाइटल जीता।स्वाति ने Mrs MP 2025 टाइटल के साथ-साथ टैलेंट राउंड में मिसेज एमपी टैलेंट 2025 का खिताब भी जीता मिसेज एम पी मध्यप्रदेश का खिताब जीतने वाली स्वाति ने कहा कि यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है..... स्वाति ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता, सास ससुर,पति को दिया और कहा की बिना इनके सहयोग से शायद यह मुकाम हासिल न हो पाता।
आमतौर पर केवल आपके माता-पिता ही आपकी महत्वाकांक्षाओं में आपका साथ देते हैं लेकिन मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे माता-पिता के साथ-साथ ऐसा परिवार मिला है जो मेरी महत्वाकांक्षाओं का समर्थन करते हुए सांस्कृतिक जड़ों को महत्व देता है मेरे जीवन में सबसे बड़े प्रेरक मेरे पति परितोष राठौर रहे हैं। मेरी क्षमता व उनके विश्वास ने मुझे बड़े सपने देखने और ऊँचाइयों तक पहुँचने की शक्ति दी है।मिसेज एम पी स्वाति ने कहा कि मै महिलाओं को प्रेरित करना और उन्हें सशक्त बनाना चाहती हूँ, ताकि वे यह महसूस कर सकें कि जीवन के किसी भी चरण में सफलता और पहचान उनकी पहुँच में है।
रिपोर्टर : हरजिंदर सलूजा
No Previous Comments found.