शिक्षक संघ के चुनाव संपन्न

भीकनगांव : मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की तहसील एवं ब्लॉक इकाई के निर्वाचन, निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार वर्मा खरगोन के सानिध्य में संपन्न हुए। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने आज निर्वाचन के पूर्व कर्तव्य बोध कार्यक्रम किया जो कि स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी और सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी के बीच प्रतिवर्ष शिक्षक संघ द्वारा मनाया जाता है जिसके तहत जिले के श्री विजय कुमार वर्मा एवं मनोज श्रीवास भीकनगांव ने शिक्षकों को उनके कर्तव्य के प्रति अवगत कराया व विभिन्न जानकारियां दी। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण  कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई निर्वाचन के तहत तहसील इकाई के अध ब्लॉक ईकाई के अध्यक्ष के लिए मनोज श्रीवास भीकनगांव, कोषाध्यक्ष प्रहलाद सिंह राठौड़ नरगांव, सचिव रायमल बर्डे भीकनगांव, उपाध्यक्ष अनिल सोनी भीकनगांव, सहसचिव बालक राम मालवीय मनोहरपुरा, को चुना गया इसी प्रकार तहसील इकाई अध्यक्ष मुकेश यादव आखापुरा कोषाध्यक्ष रविंद्र शर्मा पिपलिया सचिव प्रमोद माला का अंजनगांव उपाध्यक्ष सुनीता वर्मा भी कन गांव सह सचिव आयुष वर्मा भी कन गांव को चुना गयासभी पदाधिकारी का निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ इकाई के संगठन मंत्री संतोष व्यास एवं आनंद राम बरखाने ने सभी निर्वाचित पदाधिकारी को बधाई दी।

रिपोर्टर : हरजिंदर सलूजा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.