एकीकृत शाला शास हाई स्कूल अंदड में वार्षिकोत्सव संपन्न

भीकनगांव : एकीकृत शाला शासकीय  हाई स्कूल अंदड में वार्षिक उत्सव केअंतर्गत लोक रंग पर्व हर्सोल्लास से मनाया गया इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया श्रीमती अनुबाई -प्रहलाद सिंह तंवर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए साथ ही विशेष अतिथि के रूप में बंटी भाई तंवर,जिला पंचायत प्रतिनिधि भीमसिंह पटेल,जनपद प्रतिनिधि वीरेंद्र मंडलोई,सरपंच प्रति,जगदीश पंवार, उपसरपंच राहुल यादव व विशिष्ठ अतिथि चौहान साब चौकी प्रभारी अहिरखेड़ा ने अपनी गरिमा मई उपस्थिति प्रदान की।शाला के विद्यार्थियों द्वारा भारतीय लोक कलाओं पर आधारित हरियाणवी,कश्मीरी, पंजाबी,मराठी,राजस्थानी, गुजराती,और बंजारा समाज के नृत्य प्रस्तुत किये व सांस्कृतिक नृत्य नाटिकाएं प्रस्तुत की जिसे उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा सराहा गया,प्राचार्य गिरिराज शर्मा द्वारा अतिथियों का श्रीफल व पुष्पहार से स्वागत किया ,अतिथियों द्वारा अपने उदबोधन में कहा कि इस छोटे से ग्राम की शासकीय शाला के विद्यार्थियों को जो मंच व अवसर प्रदान किया इससे विद्यार्थियों की प्रतिभाए देखने को मिली ,व हमारी  गौरव शाली लोक संस्कृति को जानने का पहचाने का सराहनीय प्रयास किया जो आज के समय की महत्ती आवश्यकता है, इस लोक रग उत्सव में ग्राम चौण्डी,जामन्या,रेहगाव के ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए,कार्यक्रम के अंत मे शाला के सभी शिक्षक सुरेश शारदे,तुषार म्हेस्वरकर,अनिता ख़रते,गायत्री मालवीय, जितेंद्र राठौड़, मुकेश मालाकार, शिव शंकर यादव,दुर्गा गांगले,लखन यादव,चांदनी चौहान, मुस्कान कर्मा,गायत्री यादव रक्षदा लुनेसरा,अक्षता भोपे द्वारा तैयार कराई गई प्रस्तुति पर जनपद प्रतिनिधि वीरेंद्र मंडलोई व कैलाश चौहान ने अभिनंदन किया कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील गुप्ता व जनशिक्षक लंकेश यादव ने आभार व्यक्त किया।

रिपोर्टर : हरजिंदर सलूजा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.