महाविद्यालय में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट थीम पर प्रतियोगिता का आयोजन

भीकनगांव : जननायक टंट्या मामा शासकीय महाविद्यालय में पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन ऐपको भोपाल के दिशा निर्देशानुसार महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार के मार्गदर्शन एवं इको क्लब के तत्वाधान में 4 फरवरी 2025 को बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट थीम पर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण से संबंधित विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां जैसे हैंगिंग प्लांटर्स, बर्ड हाउसेस आदि प्रस्तुत किए गए । प्रतियोगिता में निकिता जायसवाल ने प्रथम, महिमा श्रीवास एवं विजय रावत ने द्वितीय एवं वैष्णवी शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता में निर्णायक डॉ. संगीता खरे एवं प्रो. अनूप सिंह मरावी एवं कार्य प्रभारी डॉ. प्रेम बिरला एवं डॉ. रोहित कुमार गुप्ता रहे । इको क्लब प्रभारी डॉक्टर दीपा शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई।
रिपोर्टर : हरजिंदर सलूजा
No Previous Comments found.