शासकीय हाई स्कूल अंदड ने किया नवाचार

भीकनगांव : एकीकृत शाला शास हाई स्कूल अंदड़ में हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा प्रारंभ हुई जिसमें हिंदी के प्रश्नपत्र में दर्ज 106 विधार्थियों में 105 विद्यार्थि उपस्थित हुए, संस्था के प्राचार्य गिरिराज शर्मा ने बताया परीक्षा के पहले दिन विद्यार्थियों का पुष्प वर्षा व चॉकलेट खिलाकर स्वागत किया जिससे परीक्षा तनावमुक्त होकर दे सके,इस अवसर पर केंद्राध्यक्ष नीरज जोशी,सहायक मेघ वाहन सोलंकी व पर्यवेक्षक सुभाष यादव,शाहिद खान,कलावती वर्मा,दीपक तोमर, दिलीप वर्मा,मुकेश मालाकार उपस्थित थे,
रिपोर्टर : हरजिंदर सलूजा
No Previous Comments found.