भील समाज युवा संगठन ने निकाली वाहन रैली

भीकनगांव : अमर शहीद श्री टंट्या मामा के जन्मोत्सव के अवसर पर समाजजनों ने ग्राम राजपुरा से कोठड़ा तक 75 किलो मीटर की वाहन रैली का आयोजन किया गया ! संगठन के अध्यक्ष मनोज मोरे एवं संगठन के साथियों द्वारा सर्वप्रथम टंट्या मामा के पूजन के पश्चात यात्रा प्रारंभ की गई यात्रा में सभी ग्रामीण महिला,पुरुष ग्राम भ्रमण के दौरान उपस्थित थे महिलाएं भजन और मामा के गीत गाते हुवे साथ ही टंट्या मामा के वेश में अभिनेता दीवानसीह सोलंकी आकर्षण के रूप में शामिल थे ग्राम भ्रमण शामिल हुई बाद में वाहनों पर सवार होकर समाजगण रवाना हुवे झिरन्या में आदिवासी एकता परिषद और संजय नगर समिति ने पुष्पवर्षा ग्राम मारुगढ में स्वल्पाहार,ग्राम चैनपुर में शीतल पेय,आभापुरी में पुष्पवर्षा,शिवना में ग्रामीणों ने तरबूज का नाश्ता,ग्राम गोराडिया में पुष्पवर्षा,टंट्या मामा नगर में तरबूज, ईगरिया में सब्जीपुडी, छील्टिया में शीतल पेय,मोहनखेड़ी में शीतल पेय बेडीपुरा पिपल्या पंचायत में पुष्पवर्षा, भीकनगांव में नगर भ्रमण में हजारों समाजगणों ने टंट्या मामा के भजनों पर झूमते हुवे नजर आए ग्राम साईंखेड़ी में पुष्पवर्षा, सुर्वा में पुष्पवर्षा बमनाला में पुष्पवर्षा,सेल्दा में स्वल्पाहार,शकरखेड़ी में शीतलपेय की व्यवस्था की गई ग्राम कोठड़ा में टंट्या मामा की रैली पहुंचने पर सभी ग्रामीणों एवं माता बहनों ने यात्रा का स्वागत किया गया कोठड़ा में मामा की रैली का जोश अलग ही नजर आ रहा था मामा की कर्मस्थली कोठड़ा में जननायक टंट्या मामा का पूजन करने के पश्चात अध्यक्ष मनोज मोरे ने बताया कि मामा के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता हे उन्होंने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया उनके जैसे जननायकों के बलिदान के बदौलत ही आज हम आजाद हे मम्मा के बलिदान को जन जन तक पहुंचाकर उनके बलिदान को सार्थक कर सकते हे उनके आदर्शो पर चलकर देश को सुरक्षित और संपन्न भारत बन सकता हे यात्रा में युवा संगठन के योगेश बोरियाले,राधेश्याम जौहरे,संजय सोने,शिवमंगल गोलकर,आशीष जौहरे,शेखर गोलकर,प्रकाश चौहान,अरुण गोलकर,भारत भड़के,भीम बारे,देवेंद्र गोलकर,दिलीप घोसले, नीतेश मोरे,सुरेश दागोडे,प्रवीण बोरकर,राजेश घोंसले,दिनेश पिंडारे,राधेश्याम जौहरे,दिलीप दागोड़े,अशोक मगरे,कमल ख़तवासे,गणेश दंगोडे,सहित सभी हजारों कार्यकर्ता शामिल थे।

रिपोर्टर : हरजिंदर सलूजा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.