भारतीय किसान संघ ने किया धरना प्रदर्शन

भीकनगांव : आज भारतीय किसान संघ तहसील इकाई भीकनगांव एवं झिरनिया द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें क्षेत्र में खराब फसलों के सर्व को लेकर विरोध दर्ज किया गया प्रशासन द्वारा टीम गठित कर 30 सितंबर से सर्वे प्रारंभ कर दिया जाएगा जिसकी लिखित आदेश की कॉपी दी गई उसके पश्चात तहसीलदार रविन्द्र चौहान को ज्ञापन देकर धरना समाप्त किया गया धरने पर दोनों तहसील से लगभग 100 कार्यकर्ता उपस्थित थे उपस्थित पदाधिकारी श्याम सिंह पवार प्रांत युवा वाहिनी संयोजक जिला मंत्री वासुदेव चौधरी जिला प्रचार प्रमुख नितेश सिंह मौर्य भिकंनगाव तहसील अध्यक्ष राधेश्याम पटेल झिरनिया तहसील अध्यक्ष दादू सिंह चौहान राजेंद्र सिंह सोलंकी प्रवीण सिंह गौड़ नरेन्द्र सिंह सोलंकी किरेसिंह सोलंकी गोविन्द सिंह पटेल उपस्थित थे।
रिपोर्टर : हरजिंदर सलूजा
No Previous Comments found.