शासकीय उ.मा.वि. बिरुल में करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित, विद्यार्थियों को मिला भविष्य का रोडमैप

भीकनगांव : भीकनगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम बिरुल स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शैक्षणिक, व्यावसायिक कौशल एवं करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को शिक्षा, तकनीकी प्रशिक्षण एवं रोजगार के विभिन्न अवसरों की जानकारी दी गई।कार्यक्रम के प्रथम सत्र में आईटीआई भीकनगांव से आए प्रोफेसर राजेश शर्मा ने विद्यार्थियों को हाईस्कूल के बाद उपलब्ध प्लेसमेंट अवसरों, विभिन्न ट्रेड वाइज एकेडमिक श्रृंखला एवं तकनीकी शिक्षा के महत्व पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया।

इसी क्रम में आईटीआई भीकनगांव के राजेश जमरे एवं मोहिनी तोमर ने आईटीआई व पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश के बाद मिलने वाले व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं रोजगार की संभावनाओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया।द्वितीय सत्र में जननायक टंट्या मामा शासकीय महाविद्यालय, भीकनगांव के प्राचार्य लक्ष्मण डाबर ने हायर सेकेंडरी के पश्चात विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने यूपीएससी, पीएससी, एनडीए, नीट एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी साझा की।

उन्होंने परीक्षा की तैयारी में समय प्रबंधन, मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य, तथा सकारात्मक वातावरण बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विद्यार्थियों को प्रेरित किया।कार्यक्रम में संस्था के बादाम सिंह सिसोदिया, मीठा राम मंशारे, मोहम्मद साजिद खान, दिनेश राठौर एवं कैलाश डाबर विशेष रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्राचार्य राजेश तिवारी ने विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों एवं मार्गदर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.