झिरन्या के पुनासला गांव की बेटी दीपाली बनीं नायब तहसीलदार

भीकनगांव : प्रतिभाएं किसी की मोहताज नहीं होती|यदि दृढ़ संकल्प और मेहनत करने का जज़्बा हो तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं|सुविधाओं की दृष्टि से पिछड़े झिरन्या विकासखंड के ग्राम पुनासला के किसान परिवार से आने वाली दीपाली तिरोले का मप्र राज्य सेवा परीक्षा में नायब तहसीलदार के पद पर चयन हुआ है|दीपाली ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव की सरकारी शाला से प्राप्त की|हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की पढ़ाई सेंट जोंस कॉन्वेंट स्कूल,खंडवा और दीप ज्योति पब्लिक स्कूल,भीकनगांव के निजी स्कूलों से करते हुए इंदौर के क्रिश्चियन एनिमेट स्कूल से गणित विषय के साथ बीएससी और फिर भूगोल विषय में एम ए किया|इस दौरान दीपाली इंदौर रहकर सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी|दीपाली मप्र राज्य सेवा परीक्षा वर्ष 2023 की मुख्य परीक्षा भी उत्तीर्ण कर साक्षात्कार की तैयारी में जुटी है|स्कूली दिनों से ही पढ़ाई में होनहार दीपाली ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया है|दीपाली के पिता अशोक तिरोले पास के ही गांव में प्राथमिक शिक्षक है जबकि मां सरोज तिरोले गृहिणी है|परिवार बच्चों की पढ़ाई को लेकर खासा जागरूक है एक बेटी जवाहर नवोदय विद्यालय,सनावद से पढ़ाई पूर्ण कर इंदौर में रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी कर रही है जबकि बेटा इंदौर में ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है गांव की बेटियों के लिए काम करना चाहती है दीपाली नायब तहसीलदार पद पर चयनित दीपाली तिरोले कहती है कि गांव में आज भी बेटियों को पढ़ाई हेतु शहर भेजने के निर्णय को चुनौतीपूर्ण माना जाता है|कई बार तो एक स्तर के बाद पढ़ाई छुड़वाकर बेटियां ब्याह दी जाती है|वे गांव की बेटियों को अभावों को पीछे छोड़ प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में अधिकाधिक भाग लेने का संदेश देती है|इस हेतु वे हर संभव मार्गदर्शन का भी वादा दोहराती है|
रिपोर्टर : हरजिंदर सलूजा
No Previous Comments found.