मुरहू प्रखंड कार्यालय में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

खूँटी : मुरहू प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर सिविल सर्जन खूंटी डॉ. नागेश्वर मांझी, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री रंजीत कुमार सिन्हा, एमओआईसी, बीपीएम (जेएसएलपीएस) सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वेच्छा से रक्तदान किया। लोगों ने रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में सहभागिता निभाई। शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना था, जिसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने रक्तदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि रक्तदान न केवल एक सामाजिक उत्तरदायित्व है, बल्कि यह मानवीय संवेदनाओं की सच्ची अभिव्यक्ति भी है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में रक्त की कमी न हो। सिविल सर्जन ने भी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजनों में सहभागिता की अपील की। जन प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य विभाग एवं जेएसएलपीएस के सहयोग से शिविर को सफल बनाया गया। आयोजन में समन्वय और व्यवस्था सराहनीय रही।

रिपोर्टर : शहिद अंसारी 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.