परिवार के बिना समाज की परिकल्पना अधूरी:-सकलदीप भगत

खूँटी : मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में बृहस्पतिवार को "विश्व परिवार दिवस" मनाया गया।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को परिवार का महत्व समझाते हुए संस्थान के शिक्षक सह निदेशक सकलदीप भगत ने कहा कि परिवार आपका आत्मविश्वास बढ़ाता है और बिना शर्त प्यार प्रदान करता है। यह ताकत के एक दृढ़ स्तंभ के रूप में कार्य करता है, जिससे आप अपना सर्वश्रेष्ठ हासिल कर पाते हैं। एक परिवार प्यार, सम्मान, विश्वास, आशा, देखभाल और अच्छे व्यवहार जैसे मूल्य सिखाता है। ये मूल्य व्यक्तिगत विकास के लिए अभिन्न अंग हैं।हमें यह याद रखना चाहिए कि हमारे जीवन में घर और परिवार की क्या अहमियत है हमारा परिवार ही हमें प्रेरित करता है। परिवार के बिना प्रत्येक इंसान इस दुनिया में अकेला है उनका अस्तित्व नहीं है। उन्होंने कहानियों के जरिए ये बताया कि समाज की परिकल्पना परिवार के बिना अधूरी है, ऐसे में परिवार लोगों को एक दूसरे के साथ जोड़े रखता है अथवा हर गम और खुशी के मौके पर एक दूसरे के साथ खड़ा रहता है। इस दौरान छात्रों को परिवार के सभी सदस्यों की भूमिका, सभी सदस्यो की अहमियत और महत्ता बताकर बच्चों को जागरूक करने का प्रयास किया। मौके पर शिक्षिका सावित्री आऔर रिया मौजूद थे।
रिपोर्टर : शहीद अंसारी
No Previous Comments found.