सिविल कोर्ट खूंटी में स्वच्छता अभियान की शुरुआत

खूंटी : सार्वजनिक स्वच्छता और सफाई को बढ़ावा देने के संदेश के साथ खूंटी जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष श्री रशिकेस कुमार की अध्यक्षता में जिले के सभी न्यायिक अधिकारियों के साथ मिलकर 31 जुलाई 2025 से लगातार व्यवहार न्यायालय खूंटी परिसर में स्वाछता अभियान चलता रहेगा। यह पहल व्यवहार न्यायालय के सभी कर्मचारियों एवं पीएलवीयों के सहयोग से की गई है।
कोर्ट परिसर में सफाई कार्य पहले से भी होती आ रही है परंतु इतने व्यापक स्तर पर सफाई कार्य पहले कभी नहीं किया गया था। इस मौके पर प्रधान जिला जज ने कहा की न्यायालय परिसर की सफाई और गरिमा बनाए रखना जरूरी है क्योंकि यह संस्था की प्रतिष्ठा को दर्शाता है, डालसा सचिव श्रीमती राजश्री अपर्णा कुजूर ने भी इसी भावना को दोहराया और सभी कर्मचारियों एवं पीएलबीयों से अपने आसपास की स्वाछता की जिम्मेदारी लेने का आग्रह किया। उपयुक्त जानकारी डालसा सचिव श्रीमती राजश्री अपर्णा कुजूर के द्वारा दी गई ।
रिपोर्टर : शहीद अंसारी
No Previous Comments found.