हर घर तिरंगा, संयुक्त भारत की भावना का जश्न- राजेश शर्मा

खूंटी : मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में मंगलवार को जन शिक्षण संस्थान विकास भारती खुंटी के तत्वाधान में" हर घर तिरंगा " कार्यक्रम की शुरुआत रैली निकाल कर की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में जेएसएसभीबी के प्रभारी निदेशक राजेश शर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित कर कहा राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश की शान है हम सभी का नैतिक कर्तव्य है कि हम अपने घरों में शान के साथ तिरंगा फहराएं और उसे झुकने ना दें। डॉ डीएन तिवारी ने राष्ट्रीय ध्वज की महता से रूबरू कराते हुए बच्चों में देश के प्रति जोश भरने का काम किया। साथ ही, सुब्रत सेन,एपीओ राजीव कुमार एवं संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने भी छात्र-छात्राओं को अपने संबोधन में 79 वें स्वतंत्रता दिवस को उत्सव के रूप में मनाते हुए एक अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य निभाने को कहा।। संबोधन के पश्चात सैकड़ो विद्यार्थियों ने रैली निकाली। छात्र-छात्राएं काफी जोश के साथ देशभक्ति के नारे लगा रहे थे। यह रैली संस्थान परिसर से प्रखंड परिसर तक निकाली गई।कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी "रंजीत सिन्हा" ने भी इस तिरंगा यात्रा में शामिल होकर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया साथ ही देश के प्रति विद्यार्थियों के नैतिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में प्रोग्राम पदाधिकारी सुब्रत सेन प्रधान,सहायक प्रोग्राम पदाधिकारी कुमार शशि प्रकाश एवम प्रभावती कुमारी (APO,livelihood) सुरेश अकेला के साथ-साथ सभी शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।
रिपोर्टर : शहीद अंसारी
No Previous Comments found.