पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI-2.0) पर जिलास्तरीय प्रसार कार्यशाला का आयोजन

खूँटी : पंचायती राज विभाग, खूंटी द्वारा आज गोल्डन पैलेस स्थित सभागार में पंचायत उन्नति सूचकांक (Panchayat Advancement Index – PAI 2.0) विषय पर जिलास्तरीय प्रसार कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त श्री आलोक कुमार संग जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री डॉ. शिशिर कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं उपस्थित अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

स्वागत संबोधन देते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने अतिथियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पंचायत उन्नति सूचकांक PAI 1.0 में गांव और पंचायत में किए गए अच्छे कार्यों को लेकर खूँटी जिला को राज्य में दूसरा स्थान मिला है। इसी प्रकार हमें PAI 2.0 में भी अच्छा कार्य करते हुए खूँटी जिले को प्रथम स्थान पर रखना है, उन्होंने पंचायत स्तर पर आवश्यकतओं को ध्यान में रखकर डेटा का संकलन कर पोर्टल पर दर्ज करने पर बल दिया, जिससे राज्य स्तर पर उपलब्धियां दर्ज हो सकें।

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि पंचायत उन्नति सूचकांक PAI 1.0 की तरह हीं PAI 2.0 पंचायतों के प्रदर्शन का आकलन कर सही दिशा में सुधारात्मक कदम उठाने का माध्यम है। उन्होंने पदाधिकारियों, कर्मियों एवं अन्य द्वारा किए जा रहे कर्यों का सही और अद्यतन डेटा उपलब्ध कराने और उसे नियमित रूप से पोर्टल पर दर्ज करने को कहा। PAI 1.0 में खूँटी को राज्य में मिले दूसरा स्थान को लेकर उप विकास आयुक्त ने बधाई देते हुए आपसी समन्वय के साथ PAI 2.0 में और बेहतर करने की अपील की।

इस अवसर पर विभिन्न पंचायतों एवं प्रखंड स्तर पर उत्कृष्ट योगदान देने वाले पदाधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया, जिनमें जिला पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी खूँटी, मुरहू, रनियां एवं तोरपा, डीपीएम समेत अन्य शामिल हैं।

कार्यक्रम में सीएससी मैनेजर समेत अन्य विशेषज्ञों द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से पंचायत उन्नति सूचकांक PAI 2.0 की अवधारणा, विभिन्न सूचकांक क्षेत्रों, आंकड़ों की प्रविष्टि एवं सत्यापन प्रक्रिया, जिले के प्रदर्शन, स्वस्थ एवं सुशासित पंचायत, बेस्ट परफॉर्मिंग पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।

इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, जेई एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : शहीद अंसारी 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.