मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना एवं गव्य विकास योजनाओं की हुई वर्चुअल समीक्षा बैठक

खूंटी : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आज उपायुक्त श्रीमती आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना एवं गव्य विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री आलोक कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी उपस्थित रहे, वहीं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल बैठक में जुड़े।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए वर्ष 2024-25 के अंतर्गत किए गए कार्यों, लक्ष्य के अनुरूप प्राप्त उपलब्धियों तथा लाभुकों के चयन की स्थिति की जानकारी एक-एक कर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से ली। साथ हीं उन्होंने निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप सभी योग्य लाभुकों का चयन पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाए, ताकि योजनाओं का अधिकतम लाभ आमजन को प्राप्त हो सके।

बैठक में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत विभिन्न घटकों जैसे — गाय पालन, बकरा पालन, सूकर पालन, कुक्कुट पालन, बत्तख चूजा वितरण, मिल्किंग मशीन, पनीर एवं खोआ मेकिंग यूनिट, वर्मी कंपोस्ट, डीप बोरिंग, काऊ मेट, हस्तचालित चैफ कटर एवं विद्युतचालित चैफ कटर की प्रगति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी योजनाओं में गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन एवं लाभुकों को समय पर सहायता प्रदान करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

बैठक के अंत में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि सभी योजनाओं के अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन नियमित रूप से जिला मुख्यालय को प्रेषित करें तथा जिन प्रखंडों में कार्य प्रगति अपेक्षाकृत धीमी है, वहाँ विशेष अभियान चलाकर लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत लाभुकों का चयन कर लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित की जाए। साथ हीं जेएसएलपीएस अंतर्गत इच्छुक स्वयं सहायता समूह की दीदियों को भी विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जाए।

रिपोर्टर : शहीद अंसारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.