खूंटी के सुधीर सांगा का SGFI नेशनल के लिए चयन

खूंटी : नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय, खूंटी के 8वीं कक्षा का छात्र सुधीर सांगा ने अपनी प्रतिभा और लगन के बल पर झारखंड की कंपाउंड अंडर-14 बालक वर्ग की तीरंदाजी टीम में स्थान बनाया है। उनका चयन SGFI नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जिसका आयोजन नवंबर में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में होगा।
सुधीर का चयन 11 से 12 अक्टूबर तक रांची के खेलगांव में आयोजित राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता में हुआ। आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आने वाले सुधीर के पिता नहीं हैं, और उनकी मां बिरंग सांगा मजदूरी कर परिवार चलाती हैं।
सुधीर के पास अपना तीरंदाजी उपकरण न होने के बावजूद उन्होंने उधार के धनुष और तीर से अभ्यास किया। सीआरपीएफ में कार्यरत अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज अश्रिता केरकेट्टा ने उन्हें अभ्यास के लिए कीमती धनुष उपलब्ध कराया, जबकि नेशनल खिलाड़ी राहुल और मोनिका ने साइटर और तीर उधार दिए। सीमित संसाधनों के बावजूद सुधीर के जुनून और मेहनत ने उन्हें नेशनल स्तर तक पहुँचा दिया। सुधीर का कहना है कि, “अगर मुझे अपने साधन और बेहतर उपकरण मिलें, तो मैं देश के लिए पदक जीत सकता हूँ।” विद्यालय परिवार और कोचों ने सुधीर की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
रिपोर्टर : शहीद अंसारी
No Previous Comments found.