उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत लाभुकों के चयन हेतु बैठक संपन्न

खूँटी : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत लाभुकों के चयन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त श्री आलोक कुमार ने की।
बैठक में जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत बैकयार्ड ऑर्नामेंटल/ रंगीन/ अलंकारी मछलियों की रियरिंग इकाई के तहत प्राप्त आवेदन की विस्तृत जानकारी उप विकास आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत की गई। चर्चा के क्रम में प्राप्त आवेदन का बारीकी से परीक्षण किया गया तथा संबंधित मानकों के अनुरूप मूल्यांकन करते हुए सभी उपस्थित सदस्यों की सर्वसम्मति से लाभुकों का चयन किया गया।
इस बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री आलोक शिकारी कच्छप, जिला कृषि पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीस, विभिन्न विभागों के पदाधिकारीगण एवं नामांकित गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे। सभी की सहभागिता से योजना के पारदर्शी क्रियान्वयन की दिशा में यह एक सार्थक कदम रहा।
रिपोर्टर : शहीद अंसारी
No Previous Comments found.