सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरहू प्रखंड में कुल 05 पोषण टोकरी का वितरण किया गया

खूंटी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरहू प्रखंड में एक्सिस बैंक फाउंडेशन एण्ड CINI संस्थान के माध्यम से पोषण टोकरी का वितरण एचआरपी मातावो को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, मुरहू डॉ0 आशुतोष तिग्गा, बीपीएम, बीडीएम और CINI टीम उपस्थित थे।जिसमें कुल 05 पोषण टोकरी का वितरण किया गया एवं अन्य एचआरपी मातावों को पंचायत स्तर मे दिया जाएगा। कूल 50 एचआरपी मातावों को चिन्हित किया गया है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा पोषण टोकरी की विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर BPM विनोद कुमार, BDM अश्विन कुमार, CINI टीम तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्टर : शहीद अंसारी
No Previous Comments found.