श्मशान घाट निर्माण कार्य में भारी अनियमितता,लापरवाही और कोताही बरते जाने का गंभीर आरोप लगाया

खूंटी : साबू ने बताया कि जिला परिषद, खुंटी द्वारा वर्ष 2024 में निविदा जारी कर लगभग 6 माह की समय सीमा के अंदर श्मशान घाट का निर्माण कार्य पूरा करने का अनुबंध किया गया था। किंतु निर्धारित अवधि समाप्त हो जाने के बावजूद कार्य अधूरा और बदहाल स्थिति में पड़ा हुआ है।
उप प्रमुख ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है। जगह-जगह पिलर बिम्ब बिम्ब अधूरी है जिससे कार्य संपापन होने की जगह छड़ में जंक लग रहे है । साथ ही, निर्माण स्थल पर कचरे और मलबे का ढेर लगा हुआ है, जिससे आसपास के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान स्थिति यह है कि श्मशान घाट में शव को जलाने के लिए उचित स्थान तक उपलब्ध नहीं है। बरसात के समय अंतिम संस्कार करने में अत्यधिक कठिनाई होती है, जिससे परिवारों को असुविधा और अपमानजनक स्थिति का सामना करना पड़ता है।
साबू ने सवाल उठाया कि जब प्रशासन ने कार्य पूर्ण कराने के लिए अनुबंध पूरे कर दिए हैं, तो फिर निरीक्षण व मॉनिटरिंग का अभाव क्यों है? उन्होंने कहा कि यह मामला केवल लापरवाही का नहीं, बल्कि जनहित की अवहेलना और सार्वजनिक धन के दुरुपयोग का भी उदाहरण है।
उन्होंने खुंटी जिला प्रशासन एवं जिला परिषद खुंटी से मांग की है कि—
1. ठेकेदार पर कठोर कार्रवाई की जाए,
2. अधूरे कार्य का शीघ्र निरीक्षण कर रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए,
3. और श्मशान घाट निर्माण को तत्काल पूरा कराया जाए, ताकि ग्रामीणों को सम्मानजनक अंतिम संस्कार की सुविधा प्राप्त हो सके।
उप प्रमुख साबू ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के सहयोग से जन आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा।
रिपोर्टर : शहीद अंसारी
No Previous Comments found.