दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में आग लगी,जिंदा जल गया चालक

खूंटी : खूंटी सिमडेगा मुख्य मुख्य मार्ग पर तोरपा थाना क्षेत्र के चूरगी गांव के पास बुधवार को लौह अयस्क लदा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। इसके कारण  चालक ट्रक में ही जिंदा जल गया। ट्रक ओडिशा से टाटा जा रहा था। घटना की जानकारी मिलने पर तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी क्रिस्टोफर केरकेट्टा, पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेंब्रम, एसआई अमरेन्द्र कुमार मंडल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ही पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, पर एक घंटे के बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंची। ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गया। समाचार लिखे जाने तक मृत चालक की पहचान नहीं हो सकी है। ट्रक का खलासी भी दुर्घटना में घायल हो गया। उसे रेफरल अस्पताल तोरपा में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्टर : शहीद अंसारी 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.