सोनाहातू में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, इलाके में शोक की लहर

खूंटी : सोनाहातू थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए दो अलग–अलग सड़क हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों ही घटनाओं के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।

पहली घटना तेतला पंचायत के जाड़ेया गांव की है, जहां संगम होटल के सामने बालू घाट के पास 14 वर्षीय सुमित कुमार महतो की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सुमित, जाड़ेया गांव निवासी लीलमोहन महतो का पुत्र था। बताया जा रहा है कि सुमित सड़क पार कर रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया।
वहीं दूसरी घटना गोड़िया गांची पुल के पास हुई, जहां बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के झालदा थाना अंतर्गत ईंचाक गांव निवासी दीपक महतो के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि दीपक किसी काम से सोनाहातू की ओर आ रहा था, इसी दौरान पुल के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
सूचना मिलते ही सोनाहातू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स, रांची भेज दिया। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुट गई है।
दोनों हादसों के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है और उन्होंने सड़क सुरक्षा व तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की मांग की है।

रिपोर्टर : शहीद अंसारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.