खूंटी मारंगहादा थाना कांड में फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी, पुलिस को मिली बड़ी सफलता
खूंटी : खूँटी जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मारंगहादा थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना कांड संख्या 23/19 से जुड़े एक फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान गांजा मुंडा उर्फ कांद्रा मुंडा, पिता बिशुन मुंडा, निवासी पीरिहातु, थाना–मारंगहादा, जिला–खूँटी के रूप में की गई है। अभियुक्त पर आर्म्स एक्ट की गंभीर धाराओं 25(1-b)a/25(1-A), 26/35 तथा 17 सीएलए के तहत मामला दर्ज है। लंबे समय से फरार चल रहे इस अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी कर अभियुक्त को उसके ठिकाने से धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की गई, जिसमें कई अहम जानकारियां भी सामने आई हैं।
बताया जा रहा है कि अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट से जुड़े कई संगीन मामले दर्ज हैं और उसकी तलाश पुलिस को लंबे समय से थी। उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में अवैध हथियारों के कारोबार और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा जा रहा है। वहीं पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में भी लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता को लेकर आम लोगों ने राहत की सांस ली है और पुलिस प्रशासन की सराहना की जा रही है।
रिपोर्टर : शहीद अंसारी

No Previous Comments found.