श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर, मुरहू में धूमधाम से की गई मां शारदे की पूजा

खूंटी : शिक्षा और ज्ञान की देवी मां शारदे की आराधना श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर, मुरहू में श्रद्धा और उत्साह के साथ धूमधाम से की गई। इस अवसर पर कोचिंग परिसर पूरी तरह भक्तिमय माहौल में तब्दील नजर आया। मां शारदे की प्रतिमा को विधिवत रूप से स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ हुई। इसके बाद आचार्य द्वारा विधि-विधान से पूजा संपन्न कराई गई। पूजा के दौरान विद्यार्थियों ने मां शारदे से ज्ञान, बुद्धि और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूरे परिसर में “या कुंदेन्दु तुषार हार धवला” जैसे भक्ति गीत गूंजते रहे, जिससे वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक हो गया।
इस अवसर पर श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर के संचालक सकलदीप भगत एवं शिक्षकों ने कहा कि मां शारदे की कृपा से ही विद्यार्थियों में ज्ञान, अनुशासन और सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत, लगन और ईमानदारी से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि शिक्षा ही समाज और राष्ट्र के विकास की मजबूत नींव है।
पूजा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पूजा के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सभी ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में शांतिपूर्ण और सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया।

रिपोर्टर : शहीद अंसारी 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.