नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर उपायुक्त आर. रॉनिटा ने किया माल्यार्पण, जिला प्रशासन ने अर्पित की श्रद्धांजलि

खूँटी : महान स्वतंत्रता सेनानी एवं आज़ाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को खूँटी जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त आर० रॉनिटा ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ सुभाष चंद्र बोस चौक, खूँटी (ऊपर चौक) स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपायुक्त के साथ अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती दीपेश कुमारी, डीसीएलआर श्री अरविंद कुमार, नजारत उप समाहर्ता कोमल कुमारी, नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी सृष्टि मिंज सहित जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा समाजसेवी, बुद्धिजीवी वर्ग एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भी नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर उपायुक्त आर० रॉनिटा ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन संघर्ष, त्याग और बलिदान की अद्वितीय मिसाल है। उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्रभक्ति, साहस एवं आत्मबल से परिपूर्ण रहा है। उन्होंने कहा कि नेताजी के विचार और आदर्श आज भी देश के युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं।
उपायुक्त ने आगे कहा कि “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा” जैसा उद्घोष देशवासियों के दिलों में जोश और देशभक्ति की भावना भर देता है। नेताजी का योगदान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अमिट है और आने वाली पीढ़ियाँ उनके विचारों से सदैव प्रेरणा लेती रहेंगी।

रिपोर्टर : शहीद अंसारी 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.