खूंटी–सिमडेगा मुख्य पथ पर आधी रात बड़ा सड़क हादसा, ब्रेक फेल होने की आशंका, कोयला लदा ट्रेलर घर में घुसा
खूँटी : खूंटी–सिमडेगा मुख्य पथ पर तोरपा रोड स्थित पीपल चौक और बद्री चौक के बीच शिव आटा चक्की के समीप आधी रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार में जा रहा कोयला लदा ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक मकान की बाउंड्री वॉल तोड़ते हुए सीधे आंगन में जा घुसा। इस घटना में मकान मालिक को लगभग एक लाख रुपये तक का आर्थिक नुकसान हुआ है, वहीं एक बाइक सवार को मामूली चोटें आई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा रात करीब 12 बजे के आसपास हुआ। ट्रेलर (नंबर: JH 09 BK 5698) शिव आटा चक्की के पास स्थित शिव कुमार भगत के घर की बाउंड्री वॉल को तोड़ते हुए आंगन में घुस गया। हादसे में घर के बगीचे में लगे फूल-पौधे पूरी तरह नष्ट हो गए, वहीं सड़क किनारे लगा बिजली का पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के संबंध में ट्रेलर चालक विकास कुमार सिंह ने बताया कि वाहन में कोयला लदा हुआ था और वह छत्तीसगढ़ से पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था। चालक के अनुसार, वाहन का ब्रेक अचानक फेल हो गया, इसी दौरान उन्हें झपकी आ गई, जिससे ट्रेलर पर से नियंत्रण हट गया और यह हादसा हो गया। चालक को भी दुर्घटना में हल्की चोटें आई हैं।
वहीं मकान मालिक शिव कुमार भगत ने बताया कि रात के सन्नाटे में तेज आवाज सुनकर जब वे घर से बाहर निकले तो देखा कि एक बड़ा ट्रेलर उनकी बाउंड्री तोड़ते हुए आंगन में घुसा हुआ है। उन्होंने बताया कि ट्रेलर की रफ्तार काफी तेज थी और हादसे से पहले वह सड़क पर चल रहे कई वाहनों से टकराने से बाल-बाल बचा। इसी दौरान ट्रेलर की चपेट में आने से एक बाइक सवार को भी मामूली चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही खूंटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने ट्रेलर चालक को पूछताछ के लिए थाना ले जाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, ब्रेक फेल होने की बात चालक द्वारा बताई गई है, हालांकि दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।
गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई और किसी की जान नहीं गई, हालांकि मकान मालिक को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।
रिपोर्टर : शहीद अंसारी


No Previous Comments found.