समाजसेवी दिवंगत मदन भगत को दी गई श्रद्धांजलि

खूंटी : श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर मुरहू में समाजसेवी स्व मदन भगत की चौथी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित की गई साथ ही 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई । मौके पर उपस्थित डॉ डीएन तिवारी ने कहा कि मदन भगत जी उदार व्यक्तित्व के धनी,महान समाजसेवी और धार्मिक प्रवृत्ति के उर्जावान व्यक्ति थे। उन्होंने अपने जीवन में तमाम संघर्ष करते हुए समाज के सभी वर्गों के हित के लिए आवाज बुलंद किया करते थे। बहुत कम संसाधनों में भी बड़े से बड़ा सामाजिक -सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन कराने में तत्पर रहते थे। उन्होंने अपने मन वचन कर्म से कभी किसी को तकलीफ़ नहीं पहुंचाया। वे अत्यंत आशावादी और सद् कर्म की राह चलते रहे।ईश्वर की उनपर बराबर कृपा रहती थी, तभी तो वे जीवन भर अपने दृढ़ विचारों से समाज को सही दिशा देने का काम करते रहे।आज उनके आदर्श पर चलकर उनके पुत्र सकलदीप भगत व अन्य अपने कार्यो में निपुण हैं। समाज को श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर के माध्यम से इस आदिवासी क्षेत्र के सुदूर बच्चों में शिक्षा की नई ज्योति जगा रहे हैं। मौके पर सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षिका उपस्थित थे।

 

 

रिपोर्टर : शहीद अंसारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.