जिला अध्यक्ष जयकांत कुमार कश्यप की अध्यक्षता में बैठक हुई

खूंटी : एच एम  गोल्डन पैलेस खूंटी जिला में जिला अध्यक्ष जयकांत कुमार कश्यप  की अध्यक्षता मैं बैठक हुई जिसमें प्रभारी खूंटी श्री अभिषेक राज हैरेंज जी एवं प्रभारी श्री रमेश भगत जी के उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य बातें खूंटी जिला को सांगठनिक रूप से मजबूत बनाने को लेकर की गई साथ में प्रखंड खूंटी,अड़की,रनिया, तोरपा , मुहूरु कर्रा में प्रभारी नियुक्त किए गए साथ ही जल्द से जल्द पंचायत एवं ग्राम स्तर पर प्रभारी का चयन किया जाएगा और सभी प्रखंड प्रभारियों का बैठक 9/5/25 समय 11:00 सुबह केंद्रीय अध्यक्ष श्री सुदेश कुमार महतो जी के समक्ष होगी बैठक में शामिल वरीय उपाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो, दिलीप कुमार गंजू, महादेव लोहार, धनीराम, दीपक कुमार राम, कुलदीप कुमार, वीरेंद्र कुमार गंजू, शेखर गुप्ता, विनोद महतो, बजरंग साहू, केशव चंद्र महतो, नीतीश कुमार महतो, धीरज कुमार गोप, अमित कुमार श्रीवास्तव, यशवंत नाग, नवीन ठाकुर, सौरभ गुप्ता, अरुण कुमार महतो, छोटू खान, धनेश्वर ओहदार, आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टर :  शाहिद 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.