अकीदत के साथ माहे रमजान के पहले जुम्मे में डंडौल के मस्जिद में उमड़ी नमाजियों के भीड़

खूंटी : रमजान के पवित्र माहे रमजान के पहले जुम्मे में पर डंडौल एवं अगल-बगल के मस्जिदों में भीड़ देखी गई चांदनी मस्जिद के इमाम मोहम्मद मुजम्मिल सादाब द्वारा पहली जुम्मे के नमाज़ अदा की गई। तपती धूप और गर्मी के बीच नामाजीयो और रोजेदारों में उत्साह में कोई कमी नहीं देखी गई वही छोटे छोटे बच्चों में भी नमाज़ पढ़ने को लेकर काफ़ी उत्साह देखा गया। इस दौरान रोजेदारों ने अदब एहतेराम के साथ पहले जुम्मे की नमाज अदा की गई। अपने तकरीर में इमाम साहब ने नमाज के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि रमज़ान का पाक महीना है इस माह में सदका जकात खैरात फितरा बढ़ चढ़ कर देना चाहिए। इस महीना मे सभी कामों में नेकिया बढ़ा दी जाती हैं। पहले जुम्मे में पूरे मुल्क के लिए अमन चैन खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई।
रिपोर्टर : शहीद अंसारी
No Previous Comments found.