आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें होली:-सकलदीप भगत।

खूंटी : बृहस्पतिवार को मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया।  इस दौरान संस्थान के निदेशक सह शिक्षक सकलदीप भगत ने राजा हिरण कश्यप और उनके पुत्र प्रहलाद   की कहानी के माध्यम से होली मनाने के इतिहास से अवगत कराया। इसके बाद उन्होंने बच्चों अबीर  लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं से होली सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने, आपसी प्रेम और भाईचारे और जैविक रंगों का प्रयोग करने का संदेश दिया। छात्र-छात्राओं ने जमकर रंग गुलाल उड़ाए। छात्र-छात्राओं ने होली मिलन समारोह में बढ़ चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने भी होली की शुभकामनाएं एक-दूसरे को दी। सभी ने अपने-अपने तरीके से होली खेलने की बात कही, किसी ने तिलक होली का हवाला दे कर जल संरक्षण का संदेश दिया तो किसी ने कहा कि हर्षोल्लास के माहौल में कोई भी असमाजिक तत्व, अराजकता न फैलाये इसलिए सजग रहने को भी कहा। मौके पर  सभी छात्र छात्राओं के साथ-साथ शिक्षिका सावित्री रिया, प्रियंका एवं नेहा मौजूद  थे।

 

रिपोर्टर : शहीद अंसारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.