खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा का सराहनीय प्रयास: तजना नदी का पानी पाइपलाइन से पहुंचेगा कई गांवों के खेतों में

खूंटी : के सांसद कालीचरण मुंडा क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए एक बड़ी पहल की दिशा में काम कर रहे हैं। उनका प्रयास है कि तजना नदी के पानी को मुरहू प्रखंड के गुटुहातू, कुड़ापुर्ती और कुदा पंचायतों के गांवों और खेतों तक पाइपलाइन के माध्यम से पहुंचाया जाए ताकि खेती की सिंचाई और घरेलू कार्यों के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। शनिवार को सुबह सात बजे सांसद कालीचरण मुंडा ने डीडीसी श्याम नारायण राम, एसडीएम दीपेश कुमारी, लघु सिंचाई विभाग के अभियंता, मुरहू बीडीओ समेत अन्य अधिकारी, कांग्रेस नेता मो नईमुद्दीन खां और पाण्डेया मुंडा को साथ लेकर बाड़ी गांव और रानी फॉल का दौरा किया। गौरतलब है कि वर्ष 2014-15 में नवभारत जागृति केंद्र के ईडी गिरजा सतीश की अगुवाई में सिनी टाटा ट्रस्ट के सहयोग से यहां डाइवर्जन बेस्ड एरिगेशन सिस्टम लागू किया गया था। इसके तहत तजना नदी से लगभग दो किलोमीटर दूर बाड़ी गांव तक जंगलों और पहाड़ों को काटकर पाइपलाइन बिछाई गई थी, जिससे बिना किसी ईंधन के खर्च के सालों भर 24 घंटे पानी की आपूर्ति करती है। इस प्रणाली का लागत मात्र 10 लाख रुपये आया था और इसका लाभ गांव के लोग सिंचाई, नहाने, बर्तन धोने और पशुओं को पानी पिलाने में उठाते हैं। हालांकि गर्मियों में नदी सूख जाने पर एक महीने तक पानी की आपूर्ति बंद हो जाती है। सांसद कालीचरण मुंडा जब एक दिन रानीफॉल पहुंचे, तब वे इस योजना से बेहद प्रभावित हुए और अब वह इसे अन्य गांवों तक विस्तार देने के प्रयास में जुट गए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सर्वेक्षण कर यह निर्धारित करें कि किन गांवों तक यह योजना पहुंचाई जा सकती है। साथ ही ग्रामसभा की सहमति और स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने को भी कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि वर्तमान योजना स्थल पर एक गार्डवॉल का निर्माण किया जाए ताकि जल भंडारण बेहतर हो सके। साथ ही, मोटी पाइपलाइन के जरिये आसपास के अन्य गांवों को जोड़ा जाए। इसके अलावा तजना नदी के उपरी हिस्से में बड़ा डैम बनाकर तीन-चार पंचायतों के गांवों को पानी उपलब्ध कराने का निर्देश भी उन्होंने दिया। इस पहल से जहां किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिलेगा, वहीं ग्रामीणों को भी घरेलू कार्यों में राहत मिलेगी। यह कदम क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।

रिपोर्टर : शहीद अंसारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.