सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की एक बैठक जन्नत नगर मदरसा में हुई

खूंटी - सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की एक बैठक जन्नत नगर मदरसा में हुई जिसमें  अंजुमन इस्लामिया खूंटी के निर्देशानुसार समीम राईन कि अध्यक्षता में  मुहर्रम  कमेटी की नए पदाधिकारीओ का चुनाव हुआ नई कमेटी में सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष सयूम अंसारी उपाध्यक्ष समीम राईन सचिव नईम अंसारी उपसचिव तस्लीम राईन कोषाध्यक्ष  इम्तियाज अंसारी महबूब अंसारी एवं 21 सदस्य बनाए गए हैं इस अवसर पर सभी अखाड़ा के पदाधिकारी मौजूद रहे सेंट्रल मोहर्रम कमेटी यह भी निर्णय दिया गया मोहर्रम 2025 7 और 8 जुलाई 7 तारीख को नवमी एवं 8 तारीख को पहलाम मनाया जाएगा एवं खूंटी में जुलूस निकाली जाएगी जो पूर्व निर्धारित रूट पर ही चलेगी मौके पर  आमिर  साले पिंटू अंसारी एहतेशाम अंसारी छोटू अंसारी शहंशाह खान बार  साबिर अंसारी फिरोज अंसारी इमरान अंसारी सोहेल खान महबूब अंसारी आलम होवारी एवं सैकड़ो की संख्या में हुसैनिया मौजूद थे.

रिपोर्टर - शहीद अंसारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.