अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत

खूंटी : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत आज जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा की अध्यक्षता में मुरहू प्रखंड कांग्रेस कमिटी का पुनर्गठन किया गया जिसमें सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिला अध्यक्ष ने माला पहनाकर कर एवं नियुक्ति पत्र दे कर सभी का स्वागत किया । मौके पर जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने कांग्रेस की विचारधारा को नवनियुक्त पदाधिकारियों को बताया एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने पर बल दिया और कहा कि कांग्रेस ही ऐसा संगठन है जो सभी वर्गों को लेकर चलता है ना कि तत्काल सरकार की तरह जो सभी वर्गों को विभक्त करने में लगा हुआ है, वहीं दूसरी ओर आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विलसन तोपनो ने भी संगठन के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने और दिन रात संगठन के प्रति कर्तव्य निष्ठा की बाते कही। वही दुसरी ओर पुर्व प्रखंड अध्यक्ष पौलूस पुर्ती के कार्यों को सहारते हुए एवं संगठन के प्रति उनकी आस्था को देखते हुए उन्हें जिला कमिटी में लिया प्रखंड अध्यक्ष:- अजय कुमार साहू उपाध्यक्ष :- नेल्सन तिडूं,पौलुस बोदरा, महासचिव :- दाऊद कंडीर,करमेला सोय मुरूम, अंजू कुमारी, बिहारी राम,फिरोज खान,नामजन पूर्ति, इमानुएल नाग, विपिन मांझी, अंथोनी ओड़िया मंडल अध्यक्ष:- मुरहू पूर्वी बिनसाय मुंडा, मुरहू पश्चिमी आदित्य गंझू । मौके पर जिला ट्रेनिंग कोओडीनेटर अंजनी रंजन,प्रदेश सहकारिता विभाग के महासचिव नईमुदीन खां,प्रखंड सांसद प्रतिनिधि मुरहू धर्मदास कन्डीर, तलहा खां, अशोक महतो, सोनू ,विमल आदि उपस्थित थे l

रिपोर्टर : शहीद अंसारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.