उपायुक्त श्रीमती आर. रॉनिटा ने माननीय सांसद को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

खूंटी : समाहरणालय स्थित सभागार में आज खूंटी लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद श्री कालीचरण मुण्डा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (DDCMC एवं DISHA) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री आलोक कुमार द्वारा पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों पर की गई प्रगति की विस्तृत जानकारी साझा की गई। माननीय सांसद ने जिले के विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति एवं क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की। इनमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत लंबित आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं सहकारिता विभाग को इमली खरीद, लेमन ग्रास प्रोसेसिंग यूनिट संचालन एवं तेल क्रय की दिशा में कार्य करने, मत्स्य पालन को बढ़ावा देने हेतु बंदोबस्त तालाबों में मत्स्य विभाग की सहायता से मछली पालन एवं स्पॉन की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने, सड़क एवं पुल-पुलियों की मरम्मत हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। इसके अलावा जल संसाधन से संबंधित कार्यों, कृषि विभाग को बीजों की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने, विद्युत विभाग को मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखंड योजना के तहत वंचित टोलों का विद्युतीकरण कार्य ससमय पूर्ण करने, शिक्षा विभाग को पठन-पाठन व्यवस्था सुदृढ़ करने, शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान एवं जर्जर विद्यालयों की समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही पंचायती राज विभाग को सभी पंचायत भवनों का सुदृढ़ संचालन, स्वास्थ्य विभाग को उप स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, डेंगू से बचाव हेतु कीटनाशक छिड़काव करने, राजस्व विभाग को प्रखंड स्तर पर शिविर लगाकर लंबित मामलों का समाधान करने, प्रमाण पत्र निर्गत प्रक्रिया में तेजी लाने, नगर पंचायत को वार्डों की नियमित सफाई, जर्जर सड़कों की मरम्मत एवं लंबित आवासों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। खेल विभाग से निर्माणाधीन स्टेडियम की प्रगति की जानकारी ली गई। कल्याण विभाग द्वारा सरना-मसना स्थलों की समुचित देखरेख हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में माननीय सांसद द्वारा विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर सरकारी योजनाओं को ससमय पूर्ण करने एवं दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया। उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि बैठक में प्राप्त निर्देशों का अनुपालन सभी पदाधिकारियों द्वारा अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाएगा। माननीय सांसद एवं समिति के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धनयवाद ज्ञापन के साथ बैठक समाप्ति की घोषणा की गई। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक, माननीय विधायक प्रतिनिधि (खूँटी एवं तोरपा), जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, सभी प्रखंडों के प्रमुख, समिति के अन्य सदस्य एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर : शहीद अंसारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.