श्रावणी मेले में जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा की है चाक-चैबंद व्यवस्था

खूंटी : पवित्र सावन माह के द्वितीय सोमवारी को आम्रेश्वर धाम में हज़ारों की संख्या में शिवभक्तों ने भोलेनाथ का किया जलार्पण श्रावण माह के द्वितीय सोमवारी को आज दूर-दराज के क्षेत्रों से आये हजारों की संख्या में आए शिवभक्तों ने आम्रेश्वर धाम मंदिर, खूंटी में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। प्रातः लगभग चार बजे जैसे ही भेलेनाथ और अन्य मंदिरों के पट खुले, पूरा धाम परिसर बोल बम, हर हर महादेव के जयकारों से गुंज उठा। श्रद्धालुओं ने बाबा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना कर अपने और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंधन समिति ने बताया कि लगभग 30 हज़ार की संख्या में शिवभक्तों, जिसमें महिला पुरूष एवं बच्चों ने जलार्पण किया।
एक महीना तक चलने वाले श्रावणी मेले में भक्तों की भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा की चाक-चैबंद व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन द्वारा जिला पुलिस, जैप और अन्य सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। तोरपा, कर्रा, खूंटी और मुरहू थाना की पुलिस के अलवा महिला पुलिसकर्मयों की प्रतिनियुक्ति की गई है। मंदिर परिसर की स्वच्छता एवं साफ-सफाई में प्रबंधन समिति, आम्रेश्वर धाम के स्वयं सेवक एवं नगर पंचायत के सफाई कर्मी मुस्तैद हैं। मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। प्रबंधन समिति, आम्रेश्वर धाम के पदधिकारी और वॉलैंटियर्स भी शांति व्यवस्था बनाए रखने में योगदान दे रहे हैं ताकि यहां आने वाले शिवभक्तों को एक अद्वितीय अनुभव प्राप्त हो।
रिपोर्टर : शहीद अंसारी
No Previous Comments found.