ऑटो चालकों को परमिट निर्गत करने हेतु परमिट वितरण कैंप का आयोजन

खूंटी : जिला परिवहन कार्यालय, खूंटी सचिव, दक्षिणी छोटानागपूर के निदेशानुसार खूंटी जिला अंतर्गत जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा ऑटो चालकों को परमिट निर्गत करने हेतु परमिट वितरण कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ऑटो परमिट निर्गत करने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था की गई। इस दौरान कई ऑटो चालकों ने परमिट के लिए आवेदन जमा किया। जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि जिला में कई ऑटो चालकों के द्वारा बिना परमिट के ऑटो का परिचालन किया जा रहा है। कई ऑटो चालकों ने जानकारी के अभाव के कारण परमिट नहीं बनाया है। इस कारणवश ऑटो चालकों के सुविधा के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है, साथ ही सभी ऑटोमोबाइल डीलर को भी उनके संस्थान से बिकने वाले ऑटो का परमिट के लिए आवेदन करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिला के अन्य ऑटो चालक जो बिना परमिट के वाहन का परिचालन कर रहे हैं वह परमिट से संबंधित जानकारी एवं आवेदन करने के लिए जिला परिवहन कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।इस सचिव, दौरान दक्षिणी छोटानागपुर श्री हरिवंश पंडित के द्वारा 16 ऑटो चालकों को परमिट प्रदान किया गया एवं अन्य ऑटो चालकों को परमिट बनाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही जिला में हो रहे सड़क दुर्घटनाओं के नियंत्रण हेतु सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती मारुति मिंज, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक निशांत रौशन सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहें।
रिपोर्टर : शहीद अंसारी
No Previous Comments found.