प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश

उपायुक्त श्रीमती आर. रॉनिटा ने मुरहू प्रखंड का किया दौरा, विद्यालयों एवं प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश।
विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं प्रखंड-सह-अंचल कार्यालयों का बेहतर तरीके से संचालन सुनिश्चित कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता: उपायुक्त।
खूँटी- उपायुक्त श्रीमती आर. रॉनिटा ने आज मुरहू प्रखंड क्षेत्र का दौरा करते हुए सरकारी विद्यालयों एवं प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय माहिल हसा, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय डूडरी तथा प्रखंड सह अंचल कार्यालय, मुरहू के संचालन का गहन जायजा लिया।
उक्त विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति, नामांकन, पोषाहार, साफ-सफाई, शैक्षणिक गतिविधियों एवं आधारभूत संरचनाओं की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने शिक्षकों को शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए बच्चों की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने एवं विद्यालय में शैक्षणिक माहौल बनाए रखने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनकी शैक्षणिक समझ की जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में मेनू अनुसार पोषाहार भोजन नहीं दिए जाने को लेकर संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को स्पष्टीकरण करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने विद्यालयों में बच्चों को अनिवार्य रूप से मेनू अनुसार पोषाहार युक्त भोजन देना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय मुरहू के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कार्यालय की उपस्थिति पंजिका, लंबित आवेदनों की स्थिति एवं संचालित योजनाओं की अद्यतन जानकारी प्राप्त की। उपायुक्त ने कर्मियों की उपस्थिति पंजी की जांच करते हुए अनुपस्थित कर्मियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। कार्यालय में पदस्थापित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी कर्मी निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित हों तथा नियमित रूप से बॉयोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करें। उन्होंने कार्य में अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने पर बल दिया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कार्यों का उत्तरदायित्वपूर्ण ढंग से निष्पादन सुनिश्चित करें। साथ ही कार्यालय परिसर की समुचित साफ-सफाई, आगंतुकों के लिए पर्याप्त बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल एवं शौचालय की सुविधा बनाए रखे और आमजनों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं प्रखंड-सह-अंचल कार्यालयों का बेहतर तरीके से संचालन सुनिश्चित कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।
निरीक्षण के दौरान मौके पर मुख्य रूप से जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी समेत कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।
संवाददाता - शहीद अंसारी खूंटी
No Previous Comments found.