साइबर क्राइम से बचाव एवं माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन।

खूंटी : समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, खूंटी द्वारा "साइबर क्राइम से बचाव एवं सुरक्षा सह माहवारी स्वच्छता प्रबंधन" विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त श्री आलोक कुमार ने की। दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, डीएसपी मुख्यालय, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं जेएसएलपीएस के अधिकारीगण उपस्थित थे।

कार्यशाला के दौरान विशेषज्ञों द्वारा किशोरियों एवं प्रतिभागियों को इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग, साइबर अपराध से बचाव की विधियों, सोशल मीडिया पर सतर्कता, तथा निजी जानकारी की गोपनीयता बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी गई। इसके साथ ही माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बालिकाओं एवं महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने, सेनेटरी नैपकिन के उपयोग, संक्रमण से बचाव के उपाय एवं स्वच्छता संबंधी व्यवहार परिवर्तन पर जानकारी दी गई एवं विभिन्न विभागों को अपने स्तर से लोगों को जागरूक करने को कहा गया।  कार्यशाला का उद्देश्य किशोरियों एवं महिलाओं को आत्मसुरक्षा, डिजिटल जागरूकता एवं स्वास्थ्य स्वच्छता के प्रति सजग बनाना था। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों के सवालों के जवाब भी विशेषज्ञों द्वारा दिए गए।

रिपोर्टर : शहीद अंसारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.