विजय कारगिल दिवस देश के लिए गौरव का क्षण:- सकलदीप भगत।

खूंटी : श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर मुरहू में शनिवार को विजय कारगिल दिवस पर शहीदों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। संस्थान के शिक्षक सह निदेशक सकलदीप भगत ने इस दौरान कहा कि, आज के दिन भारत की सेना ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया था। इस युद्ध के दौरान कई जवानों ने अपने प्राण की आहुति देकर इस गौरव के क्षण को पूरे देशवासियों को समर्पित किया था । कारगिल पर यह विजय देश के लिए गौरव का क्षण है। बलिदानियों को याद करना एक नई प्रेरणा देता है।वीर जवानों के त्याग एवं बलिदान का देश सदा ऋणी रहेगा। उन्होंने आगे कहा की इस दिन ही कारगिल में भारत और पाकिस्तान के बीच लगभग 60 दिनों तक चले युद्ध का अंत हुआ था. भारत को इस युद्ध में जीत मिली थी. कारगिल युद्ध को हुए 26 साल हो चुके हैं. इस साल हम 'विजय दिवस' की 26वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. आज भी कारगिल में देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले वीर योद्धाओं की कुछ बातें रोम-रोम में देशभक्ति की लौ को प्रज्जवलित कर देती हैं।
रिपोर्टर : शहीद अंसारी
No Previous Comments found.