खूँटी एवं रक्त अधिकोष, सदर अस्पताल, खूँटी के द्वारा एकदिवसीय रक्त दान शिविर का आयोजन

खूंटी : दिनांक 28.07.2025 को लोयला इन्टर कॉलेज, खूँटी एवं रक्त अधिकोष, सदर अस्पताल, खूँटी के द्वारा एकदिवसीय रक्त दान शिविर का आयोजन।लोयला इन्टर कॉलेज, खूँटी के प्रांगण में किया गया। जिसमें सदर अस्पताल, खूँटी के रक्त अधिकोष के टीम द्वारा थैलेसिमिया, सिकल सेल एनिमिया एवं सदर अस्पताल में भर्ती रक्त की कमी वाले मरीजों के लिए रक्त संग्रह किया। शिविर में कॉलेज के प्रधानाध्यापक सहित शिक्षक एवं छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं कुल 23 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्त दान किया। रक्तदाताओं की सूची निग्नवत् है :रक्तदाता का नाम फादर विमल मिज,मो० सैफ अख्तर,शिवम स्वांसी,आयष कुमार यादव,सोनू ओड़ेया,लाग मुण्डा,जोन्सन कन्डूलना,अभिजित गिज,सजीत होरो,प्रदीप टूटी,सरज पाहान,सत्य प्रतोक भेंगरा,मुकेश डुगडुग,अविनाश,मुंडा,अनुरंजन नाग,राजकुमार सिंह,मुन्ना राम नाग,विशाल कुमार ,अनमोल कुमार ,रूपेश कुमार ,अंकित केरकेटा विक्रांत सारा,रोशन कन्डुलनारक्तअधिकोष टीम डा० आन्नद किशोर उराँव, सुशान्त कुमार, सुजीत कुमार, सुषमा कुजूर, सुनीता देवी।

रिपोर्टर :  शहीद अंसारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.