पिछड़ा वर्ग आयोग ने किया खूंटी जिले का दौरा

खूँटी : पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में  आयोग की टीम ने खूंटी जिला का दौरा किया। दौरे में आयोग के सदस्य श्री नंद किशोर मेहता, श्री लक्ष्मण यादव एवं श्री नरेश वर्मा शामिल थे। नगर निकायों में पिछड़े वर्गों को दिये जाने वाले आरक्षण की पात्रता निर्धारण हेतु आयोग की टीम द्वारा परिसदन खूंटी में पिछड़ा वर्ग से संबंधित विभिन्न मामलों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा बैठक के दौरान अध्यक्ष ने कहा कि जिले में पिछड़े वर्गों की आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक व राजनीतिक स्थिति का आकलन करने के लिए टीम खूंटी आयी है। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के लोगों को सरकारी प्रावधानों के तहत योजनाओं का यथोयोचित लाभ प्राप्त हो, आयोग का यही लक्ष्य है। बैठक में टीम द्वारा जिले में संपन्न डोर-टू-डोर सर्वे, कार्यालय में आउटसोर्सिंग के माध्यम से हुई नियुक्ति में आरक्षण का लाभ, प्रावधान की स्थिति, पिछड़ा वर्ग के नागरिकों के आय, जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र के लंबित आवेदनों की समीक्षा की। टीम ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में बच्चों का नामांकन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना में पिछड़ा वर्ग के लाभुकों की संख्या, खनन विभाग, वन विभाग, मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में पिछड़े वर्गों के लाभुकों की समीक्षा की। साथ ही जमीन का म्यूटेशन के संबंध में संबंधित अधिकारी से जानकारी ली गयी। मौके पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक अपरांत टीम द्वारा स्थल निरीक्षण कर बीएलओ द्वारा किये गये डोर-टू-डोर सर्वे का जायजा लिया गया। टीम द्वारा नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-05 बुथ संख्या 183, वार्ड संख्या-04 के बुथ संख्या 184 वार्ड संख्या-10 के बुथ संख्या 201 एवं 202 एवं वार्ड संख्या-15 के बुथ संख्या 180, 181 का निरीक्षण किया गया। इस दौरन संबंधित बीएलओ द्वारा किये गये डोर-टू -डोर सर्वे कार्य को संतोषप्रद पाया गया। बैठक में अपर समाहर्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, प्रखंडो के बीडीओ, सीओ सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल थे।

रिपोर्टर - शहीद अंसारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.