जनवितरण प्रणाली डीलरों ने समाहरणालय के सामने किया धरना प्रदर्शन।

खूंटी - जिले के सभी छह प्रखंडों के राशन डीलरों ने आज समाहरणालय के सामने धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। डीलर एकता जिंदाबाद, हमारी मांगें पूरी करो, ईकेवाईसी के कार्य से डीलरों को मुक्त करो, हमारा बकाया कमीशन पूरी करो समेत कई नारे लगाए गए। राशन डीलरों ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की पॉश मशीन में अलग अलग डाटा एंट्री करने से राशन डीलरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड में स्मार्ट पीडीएस की शुरुवात की गई लेकिन स्मार्ट पीडीएस को पूर्व उपायुक्त द्वारा पूरे जिले में लागू किया गया जिससे राशन डीलरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। पॉश मशीन, टू जी सिम द्वारा संचालित किया जाता है जबकि पॉश मशीन को फोर,जी करने पर राशन वितरण में सुविधा होगी। चावल, दाल , चीनी एवं, गेहूं वितरण की अलग अलग लॉगिन से लाभुकों के मोबाइल पर ओटीपी वेरिफिकेशन मोबाइल नेटवर्क सहित जंगल पहाड़ों और सुदूरवर्ती इलाकों के लिए काफी परेशानी का सबब बन गया है। राशन डीलरों ने बताया कि कोविड काल के राशन वितरण का कमीशन आज तक जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को नहीं मिला है। जनवरी से अगस्त माह तक का राशन लाभुकों के बीच वितरित किया जा चुका है लेकिन अभी तक कमीशन बकाया है। विभाग द्वारा जनवितरण प्रणाली दूकानदारों को e KYC, आयुष्मान कार्ड, आधार सीडिंग, मोबाइल सीडिंग जैसे कार्यों को सम्पादित करने की जिम्मेवारी दी गई है।
जन वितरण प्रणाली के दूकानदारों ने बताया कि जब से स्मार्ट पीडीएस जिले में लागू की गई है तब से डीलरों को राशन के अलावा कोई भी कार्य नहीं कर पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में राशन डीलरों की मांग है कि उनकी कमीशन बढ़ाई जाए ताकि उनका परिवार भी जीविकोपार्जन कर सके।
सरस्वती देवी ने बताया कि कई बार सरकार को और खाद्य वितरण विभाग को लिखित रूप से जन वितरण प्रणाली के दूकानदार ज्ञापन दे चुके हैं बावजूद सरकार हमारी मांगें को अनसुनी कर रही है। सरकार मात्र 50 पैसा देती है, आज भिखारियों को भी 50 पैसा नहीं दिया जाता है। सरकार भिखारियों से भी कम कमीशन देती है। जबकि हमलोग दिन रात सरकार के कार्य में लगे रहते हैं। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार से पांच पांच रुपया देने की गुजारिश जन वितरण प्रणाली दूकानदारों ने की।
राशन डीलरों ने समाहरणालय के सामने धरना प्रदर्शन के बाद अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन राज्य सरकार और खाद्य सुरक्षा विभाग के नाम उपायुक्त को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से राशन डीलरों ने कई प्रमुख मांगें रखीं। जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार साहू, ज़िला सचिव अनुप भागराय नाग खूंटी जिला के सभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष और महिला समिति के राशन दूकानदार सामिल थे।
रिपोर्टर : शहीद अंसारी
No Previous Comments found.