अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा की अध्यक्षता

खूंटी : में अड़की प्रखंड कांग्रेस कमिटी का पुनर्गठन किया गया जिसमें मौके पर जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर और नियुक्ति पत्र दे कर स्वागत किया और कहा कि जितने भी नियुक्त पदाधिकारी हुए सभी से संगठन की मजबूती पर विशेष ध्यान देने की बात कही और गांव गांव जाकर लोगों की समस्याओं से अवगत होते हुए समाधान करने का कोशिश करिये और जो संभव नहीं हो सका उसे जिला में बतलाने की कृपा करें जिससे जिला स्तर पर समाधान करने की कोशिश की जाएगी। अड़की प्रखण्ड कमिटी निम्नलिखित:-
प्रखंड अध्यक्ष, बसंत सेठ, उपाध्यक्ष,बिसम्बर मुण्डा,सबरधन लोहरा, महासचिव,नेपाल स्वासी,मो अजहर अंसारी, रामेश्वर स्वासी,गोला मुण्डा,सुखराम मुण्डा,सबरन नाग,सोहराई मुण्डा,गुडू मुण्डा , आसमान मुण्डा,आदि को प्रखंड कमिटी में जगह दी गई। मौके पर प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ के महासचिव सह अड़की प्रवेक्षक नईमुदीन खां, जिला उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि पाण्डेया मुण्डा, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह खूंटी सांसद प्रतिनिधि विलसन तोपनो,कयूम अन्सारी, संजय साहू, सुरेन दास, साधन दत्ता अड़की सांसद प्रतिनिधि प्रकाश मुंडा,अजय साहू, आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर : शहीद अंसारी
No Previous Comments found.