पूर्व राज्यपाल रघुवर दास खूंटी के प्रसिद्ध बाबा आम्रेश्वरधाम पहुंचे और जलाभिषेक किया

 खूंटी : राज्य के पूर्व सीएम सह उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास आज खूंटी के प्रसिद्ध बाबा आम्रेश्वरधाम पहुंचे, साथ में जमशेदपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक पूर्णिमा दास साहू , खूंटी के पूर्व विधायक सह पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा भी आम्रेश्वरधाम में बाबा भोलेनाथ का पवित्र जलाभिषेक किया। 

सावन की अंतिम सोमवारी होने के कारण अहले सुबह से दोपहर साढ़े बारह बजे तक एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ का दर्शन कर जलार्पण किए। बाबा आम्रेश्वरधाम प्रबंध समिति द्वारा वीआईपी अतिथियों के दर्शन और जलाभिषेक के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। पूरी श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ माननीयों ने जलाभिषेक किया।
 
आज दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर पूर्व सीएम रघुवरदास, जमशेदपुर की विधायक पूर्णिमा दास साहू और खूंटी के पूर्व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने शोक जताया और झारखंड के लिए बड़ी क्षति बताई। पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि गुरु जी मेरे पिता जैसे थे मुझे अपने बेटे जैसे मानते थे चाची ने मुझे आशीर्वाद भी दी थी उन्होंने कहा आज़ जो आदिवासी को मान सम्मान मिला हैं वो गुरू जी का देन हैं से थेने कहा कि जब मैं सीएम बना तो आशीर्वाद लेने गुरुजी के पास गया था। गुरुजी का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। 

पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक पूर्णिमा दास साहू ने गुरुजी के निधन पर दुःख जताया और कहा कि गुरुजी का पद जितना बड़ा था उससे कहीं ज्यादा बड़ा उनका कद रहा है। उनका जाना पूरे झारखंड के लिए दुखदाई है। उनके परिजनों को भी उन्होंने सांत्वना दी।

रिपोर्टर : शहीद अंसारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.