खूंटी आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विलसन तोपनो की अध्यक्षता में सांसद श्री कालीचरण मुंडा जी के आवासीय कार्यालय में बैठक।

खूंटी : संपन्न हुई जिसमें सर्वप्रथम झारखंड के ट्राइबल टाइगर शिबू सोरेन एवं खूंटी के प्रख्यात मृदुभाषी पत्रकार प्रिंस जी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया साथ ही आगामी 09/08/2025 को विश्व आदिवासी दिवस सादगी से मनाने का निर्णय लिया गया। मौके पर आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फुलचंद टुटी, जेम्स तोपनो, अल्बर्ट तिग्गा,सुशील पुर्ती , प्रदीप भेंगरा, मगरीता खेस, ईन्दुआन्ना हस्सा, अनीता नाग,सुसारी पुर्ती, सुन्दरमनी हस्सा,आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर : शहीद अंसारी
No Previous Comments found.