स्वर्गिय शिबू सोरेन को सांसद कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

खूंटी : जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रवि मिश्रा की अध्यक्षता में झारखंड के प्रेरणा स्रोत झारखंड राज्य के गठन में अहम भूमिका निभाने वाले ट्राइबल टाइगर दिसुम गुरु स्वर्गिय शिबू सोरेन को सांसद कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही सभी प्रखंडों में प्रखण्ड कमिटी के द्वारा भी श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा जिस तरह शिबू सोरेन ने झारखंड के लिए किया और झारखंड को आगे बढ़ाने के लिए किया है उसी के नक्शे कदम पर चल कर हमें भी झारखंड राज्य को देश का नम्बर एक राज्य बनाने की आवश्यकता है जो राज्य का सपना गुरु जी ने देखा था उसे पुरा करना हम सभी का कर्तव्य है और हम मिल कर उनके सपनों को साकार करने हेतु कटिबद्ध रहने की जरूरत है। मौके पर प्रदेश सचिव पीटर मुन्डू, प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ के महासचिव नाईमुदीन खां, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विलसन तोपनो, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गोप,जिला प्रवक्ता रविकांत मिश्रा, पाण्डेय मुण्डा, ईन्दु ,जेम्स तोपनो,विक्टर कन्डीर, शांता खाखा, विक्रम नाग,सुषमा भेंगरा, मगरीता खेस, पीटर मुन्डू, गोपाल भगत,रोबा गुड़िया,धूमेश लोहरा,आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर : शहीद अंसारी
No Previous Comments found.