"आकांक्षा हाट" के दूसरे दिन उपायुक्त श्रीमती आर. रॉनिटा ने किया स्टॉलों का निरीक्षण।

खूँटी : नीति आयोग, भारत द्वारा संचालित आकांक्षी जिला एवं प्रखंड कार्यक्रम के तहत आयोजित तीन दिवसीय "आकांक्षा हाट" के दूसरे दिन, आज उपायुक्त श्रीमती आर. रॉनिटा ने कचहरी मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने हाट के समुचित संचालन एवं व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने हेतु जिला योजना पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्टॉल पर मौजूद प्रतिभागियों से संवाद कर उनके उत्पादों एवं प्रस्तुत सामग्रियों की जानकारी ली।
इस अवसर पर जेएसएलपीएस खूंटी, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, कालामाटी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, बिरहू, बालिका उच्च विद्यालय खूंटी, संत माइकल स्कूल, आईसीडीएस विभाग, वन विभाग सहित अन्य संस्थाओं एवं विभागों द्वारा लगाए गए हस्तशिल्प, पेंटिंग, नर्सरी, पोषाहार, फर्नीचर एवं अन्य स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। उपायुक्त ने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिलता है और स्वरोजगार को बढ़ावा मिलता है।
उपायुक्त ने कहा कि आकांक्षा हाट के माध्यम से न केवल ग्रामीण उत्पादों को बाजार तक पहुंचने का अवसर मिल रहा है, बल्कि आम जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी सुलभ हो रही है। यह पहल जिले के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
वहीं "आकांक्षा हाट" कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा आमजनों को सरकारी योजनाओं से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। पुलिस विभाग की ओर से गुड पुलिसिंग, हेल्पलाइन नंबर, महिला सुरक्षा, साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। पशुपालन विभाग के पदाधिकारी ने पशुपालन विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। जिससे लोग जागरूक होकर योजनाओं का लाभ ले सके। आकांक्षा हाट कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न विषयों पर चित्रांकन एवं निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा।
रिपोर्टर : शहीद अंसारी
No Previous Comments found.