अमर बाबू,समेत मंदिर प्रबंधन और पुजारी बाबा के द्वारा संयुक्त रूप से नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

 खूंटी : ज़िला के कालामाटी स्थित मारीबुरू उलीबाबा में आज झाविमो के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा और प्रखंड अध्यक्ष यासीन अंसारी, फुदीं पंचायत की मुख्या अनिमा कच्चप , अमर बाबू,समेत मंदिर प्रबंधन और पुजारी बाबा के द्वारा संयुक्त रूप से नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया। मारीबुरू उलीबाबा बाबा भोलेनाथ का प्राचीन पूजन स्थल है। यहां पूजा पाठ लंबे समय से होती चली आ रही है। इस वर्ष भी सावन के पावन माह में भक्तों की भीड़ देखी गई और बाबा का जलाभिषेक के लिए लोग अहले सुबह से ही अपनी बारी का इंतजार करते थे। मारीबुरू उलीबाबा में जनजातियों की भी आस्था जुड़ी है। प्राचीन काल से चली आ रही पारंपरिक पूजन विधि लोगों की आस्था का केंद्र बन गया है। लंबे समय से यहां अंधेरे में ही पूजन विधि संपन्न होते थे लेकिन स्थानीय पुजारी निभय मुंडा, सीटा मुंडा,प्रबंधन समिति और स्थानीय श्रद्धालुओं की मांग के बाद आज सावन पूर्णिमा के अवसर पर भगवान के दरबार को रोशन करने का मौका मिला। स्थानीय लोगों ने इसके लिए विद्युत विभाग समेत जिला प्रशासन का आभार भी जताया है। झाविमो के पूर्व जिलाध्यक्ष ने मारीबुरू उलीबाबा में घेराबंदी समेत पेयजल की व्यवस्था को भी सुचारू करने में सहयोग की बात कही है। स्थानीय ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द ही मारीबुरू उलीबाबा पूजन स्थल की घेराबंदी के साथ साथ पेयजल की भी व्यवस्था पूरी की जाएगी। इस अवसर पर झाविमो के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा , प्रखंड अध्यक्ष यासीन अंसारी, मुखिया अनिमा कच्छप, अमर बाबू, मनीष लोहरा, राजेश कुमार, नागेश्वर लोहारा, एवं पूजा समिति के लोग मौजूद थे ।

रिपोर्टर : शहीद अंसारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.