आकांक्षा हाट के तीसरे एवं अंतिम दिन उत्कृष्ट प्रतिभागियों को मिला सम्मान

खूँटी :   नीति आयोग भारत सरकार द्वारा संचालित आकांक्षी जिला एवं प्रखंड कार्यक्रम के तहत कचहरी मैदान, खूंटी में आयोजित तीन दिवसीय आकांक्षा हाट का आज सफल समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष, श्री मसीह गुड़िया और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू देवी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में सिविल सर्जन खूंटी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सामाजिक कल्याण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खूंटी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

समापन अवसर पर सभी प्रतिभागी स्टॉल धारकों एवं आयोजन से जुड़े कर्मचारियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।

निबंध प्रतियोगिता

1. आँचल कुमारी – सीएम एसओई गर्ल्स स्कूल, खूंटी
2. आशु टोपनो – सीएम एसओई गर्ल्स स्कूल, खूंटी
3. प्रतिभा कुमारी – केजीबीवी कर्रा

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता
1. पम्मी कुमारी – केजीबीवी, मुरहु
2. खुशबू कुमारी – केजीबीवी, मुरहु
3. झीगा टोपनो – नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, खूंटी

सर्वश्रेष्ठ विक्रय स्टॉल
1. लक्ष्मी महिला मंडल (आदिवा ज्वेलरी), मुरहु
2. शांति महिला मंडल, तोरपा
3. जन शिक्षण संस्थान विकास भारती, खूंटी

सर्वश्रेष्ठ सजावट (स्कूली स्टॉल)
1.केजीबीवी कालामाटी
2.केजीबीवी मुरहु
3.नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, खूंटी

कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से स्थानीय उत्पादों को बाजार मिल रहा है, साथ ही छात्रों एवं स्वयं सहायता समूहों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हो रहा है।

रिपोर्टर : शहीद अंसारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.