खूंटी कांग्रेस पार्टी की ओर से विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विभिन्न आदिवासी गांव का दौरा किया गया

खूंटी : और उस गांव का विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए इन आदिवासी गांव की विभिन्न समस्या में से सबसे जटिल समस्या जो गांव में सुनने को मिला वह है जमीन संबंधी ऑनलाइन रसीद का समस्या रोड और नाली तो समस्या ऐसा की पैदल चलना भी दुश्वार है साथ में जमीन विवाद भी एक समस्या बना हुआ है गांव के लोगों का कहना है रोड नहीं रहने के कारण बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है बरसात के दिनों में स्वास्थ्य संबंधी भी समस्याएं हैं अभी सरकार द्वारा जो वन पट्टा दिया जाएगा उस व्यक्तियों से भी मिल गया और सत्यापन किया गया जैसे मुरहू प्रखंड अंतर्गत जाते ,हासाबेड़ा मामईल ,बिंदा,गुल्लू, रूमतकॆल,कॊनवॎऻ आदि गांव का दौरा किया गया इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य शाह कांग्रेस उपाध्यक्ष सुशील संगा कांग्रेस के जिला महासचिव सयूम अंसारी जिला सचिव साबिर अंसारी ,अलोक रितेश डूगडूग ,रोशन सोए ,मूरूम वीर सिंह मुंडा आदि लोगों ने भ्रमण कर गांव की समस्याओं से अवगत हुए
रिपोर्टर : शहीद अंसारी
No Previous Comments found.